मरीज़ाें को दवाइयां व भोजन मुहैया करवाएगा ‘रोबोट’

चंडीगढ़, 5 अप्रैल (आर.एस. लिबरेट): कोरोना के विरुद्ध  लड़ाई में मैडीकल स्टाफ की अहम भूमिका को स्थापित करते हुए चंडीगढ़ डाक्टरों द्वारा निर्मित ‘रोबोट’ मरीज़ों को दवाइयां व भोजन मुहैया करवाएगा। चंडीगढ़ के डाक्टरों ने केवल 10 हज़ार रुपए में कोरोना ग्रस्तों की देखभाल के लिए रोबोट बना लिया है। यह अस्पताल के तीन डाक्टरों ने चीन के अलग-अलग वार्डों में मरीज़ों को दवाइयां व भोजन देने के लिए तैयार किए गए माडल को देखकर यह तैयार किया है। डाक्टरों का दावा है कि देश में यह अपनी किस्म का पहला रोबोट है। यह रोबोट दो सर्वो मोटरों व चार सैंसरों से बनाया गया है।  इसे तैयार करने में महज 10 हज़ार रुपए खर्च किए गए हैं। डा. निशांत स्वाल, डा. हरगुणबीर सिंह व डा. तनीश मोदी ने मिलकर इसे तैयार किया है। इसकी परख भी की गई है। यह पैरा मैडीकल स्टाफ को कोरोना के मरीज़ाें के सम्पर्क में आने से रोक सकता है। इस रोबोट का उपयोग 8 घंटे की शिफ्ट में किया जा सकता है। जानकारी के अनुसार सैक्टर-32, चंडीगढ़ स्थित जीएमसीएच के डाक्टरों ने कोरोना के मरीज़ोें की देखभाल के लिए एक विशेष रोबोट तैयार किया है। यह रोबोट उन कोरोना मरीज़ों की देखभाल करेगा जैसेकि पैरा मैडीकल स्टाफ मरीजों को दवाइयां व भोजन मुहैया करवाता है।