पनसप द्वारा खरीद प्रक्रिया से जुड़े कर्मचारियों को 50 लाख का जीवन बीमा दिया जाएगा : बिट्टू

जालन्धर, 6 अप्रैल (मेजर सिंह): राज्य में कोरोना वायरस के समय दौरान गेहूं की खरीद प्रक्रिया से जुड़े पनसप के सभी कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान करने के मद्देनज़र 50 लाख रुपए का जीवन बीमा होगा। इस संबंधी जानकारी देते हुए चेयरमैन पनसप स. तेजिन्द्र सिंह बिट्टू ने बताया कि कैप्टन अमरेन्द्र सिंह मुख्यमंत्री पंजाब के नेतृत्व वाली राज्य सरकार किसानों का एक-एक दाना खरीदने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि पनसप द्वारा 22 प्रतिशत गेहूं की खरीद प्रक्रिया में हिस्सा डाला जाएगा तथा 900 के लगभग कर्मचारी इस अहम कार्य में लगाए जाएंगे। बिट्टू ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ी जा रही जंग दौरान गेहूं की खरीद प्रक्रिया में जुड़े पनसप के सभी कर्मचारियों को बीमा कवर की सुविधा दी जाएगी। चेयरमैन ने कहा कि इसके अतिरिक्त इन कर्मचारियों  को 2 लाख रुपए का मैडीकल बीमा भी दिया जाएगा।