पंजाब में कोरोना वायरस से हुई 10वीं मौत

 

जालंधर  , 09 अप्रैल - पंजाब में कोरोना वायरस से मौतों के सिलसिले में इजाफा हो रहा है। सूबे में गुरुवार को एक और करोना वायरस के मरीज की जालंधर में मृत्यु हो गई। यह कोरोना वायरस से पंजाब में 10वीं मौत है। 59 वर्षीय प्रवीण शर्मा मृतक स्थानीय कांग्रेसी नेता दीपक शर्मा के पिता थे। जालंधर के मीट्ठा बाजार में रहने वाले प्रवीण शर्मा बुधवार रात से वेंटिलेटर पर थे। कल ही उन्हें कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई थी। उनका दवाइयों का कारोबार था। कल मोरिंडा के गांव चतामली के 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई थी। उक्त मृतक का बेटा और पत्नी भी पॉजिटिव हैं। राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 33 दिनों में 115 तक पहुंच गई है। इनमें से 14 ठीक हो चुके हैं और 92 संक्रमित अस्पतालों में उपचाराधीन हैं। कुल संक्रमित मामलों में से 31.30 प्रतिशत मामले सिर्फ मोहाली जिले में ही रिपोर्ट हुए हैं। इस लिहाज से मोहाली कोरोना कैपिटल बन गया है। मोहाली में पॉजिटिव पाए गए तमाम लोगों की उम्र 50 साल से अधिक है। फिलहाल तक मोहाली में 36, नवांशहर में 19, अमृतसर में 10, जालंधर में 8, होशियारपुर और पठानकोट में 7-7, लुधियाना में 8, मानसा में 5, मोगा में 4, रूपनगर में 3, फतेहगढ़ साहिब और फरीदकोट में 2-2, पटियाला, बरनाला कपूरथला और मुक्तसर में 1-1 पॉजिटिव केस हैं।