दिल्ली में किसी भी स्कूल को फीस बढ़ाने की इजाजत नहीं - सिसोदिया

नई दिल्ली, 17 अप्रैल - दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, “सरकार ने आज फैसला लिया है किसी भी निजी स्कूल को (वो चाहे सरकारी जमीन पर बना हो या गैर सरकारी जमीन पर) फीस बढ़ाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। सरकार से पूछे बिना कोई भी स्कूल फीस नहीं बढ़ा सकता हैं।” मनीष सिसोदिया ने कहा, “कोई भी स्कूल 3 महीने की फीस नहीं मांगेगा। सिर्फ एक महीने की ट्यूशन फीस मांग सकते हैं। जो ऑनलाइन एजुकेशन दी जा रही है वो सभी बच्चों को देनी होगी। कोई भी स्कूल ट्रांसपोर्टेशन फीस और कोई अन्य फीस चार्ज नहीं करेगा।”