नशा तस्करों द्वारा ठीकरी पहरा दे रहे नौजवानों पर हमला, एक की मौत

मक्खू, 21 अप्रैल (अ.स.): मक्खू के निकटवर्ती गांव किली बोदलां में नशा तस्करों द्वारा एक नौजवान को गोली मार कर जाने से मार देने तथा एक नौजवान को घायल कर देने का समाचार प्राप्त हुआ है। मौके पर गांव वासियों से एकत्रित की जानकारी के अनुसार गांव किली बोदलां में बाहर से कम्बाइनों पर सीज़न लगाकर आने वाले गांव के कुछ व्यक्तियों को एकांतवास किए जाने के कारण चौकसी बरती जा रही थी। इस दौरान चिट्टे, शराब व अन्य भी गैर-कानूनी गतिविधियां चला रही गांव वासी महिला सरबजीत कौर पत्नी जगराज सिंह को देसी शराब व नशे की कथित तौर पर सप्लाई देने आए तीन व्यक्तियों द्वारा गांव की फिरनी पर ठीकरी पहरा दे रहे नौजवानों पर गोलियां चला देने से जज सिंह पुत्र अजैब सिंह गंभीर घायल होने के उपरांत मोगा के निजी अस्पताल में दम तोड़ गया तथा जगजीत सिंह उपचाराधीन है। इस संबंधी अन्य जानकारी देते हुए नछत्तर सिंह सरपंच व सदस्य पंचायत अरबेल सिंह ने बताया कि गांव में चल रहीं नशा व अन्य गैर-कानूनी गतिविधियां तथा बाहरी व्यक्तियों के गांव आने बारे गांव के नौजवानों द्वारा लगभग चार दिन पहले थाना मक्खू में दर्खास्त भी दी गई थी, परन्तु थाना मक्खू द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। गांव वासियों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि यदि समय पर ठोस कार्रवाई की होती तो गांव का नौजवान मौत के मुंह में जाने से बच सकता था।