लॉकडाऊन की समीक्षा के लिए 4 और राज्यों में जाएगी केन्द्रीय टीम

नई दिल्ली : केन्द्र सरकार कुछ राज्यों में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकडाऊन को पूर्णरूप से नहीं लागू किए जाने को गंभीरता से ले रही है और इसके मद्देनज़र सरकार ने इसकी समीक्षा के लिए चार और राज्यों में केंद्रीय टीम भेजने का फैसला किया है। सूत्रों के अनुसार सरकार ने शनिवार को गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और तेलंगाना में केंद्रीय टीम को भेजकर लॉकडाऊन लागू कराने की स्थिति की समीक्षा करने का निर्णय था। महाराष्ट्र और गुजरात में कोरोना से अब तक क्रमश: 301 और 127 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। सरकार ने इन राज्यों में केंद्रीय टीम भेजने का फैसला सुश्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाले पश्चिम बंगाल में केन्द्रीय दल को भेजने के बाद लिया है।