आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत कुल 20.97 लाख करोड़ के पैकेज

नई दिल्ली 17 मई (एजैंसी) : कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न विषम आर्थिक परिस्थितियों के मद्देनज़र अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने और संकट को एक अवसर के तौर पर भुनाने के लिए शुरू किए गए आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत अब तक कुल मिलाकर 20 लाख 97 हज़ार 53 करोड़ रुपए के पैकेज घोषित किए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 12 मई को इस अभियान की घोषणा की थी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने इस संबंध में लगातार पांच दिनों में संवाददाताओं को जानकारी दी है। श्रीमती सीतारमण ने आज इस अभियान के अंतिम चरण के पैकेजों की घोषणा करते हुए कहा कि अब तक कुल 2097053 करोड़ रुपए के पैकेज घोषित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मार्च के अंतिम चरण में घोषित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 1.70 लाख करोड़ रुपए के पैकेज और रिज़र्व बैंक द्वारा किए घोषित 801603 करोड़ रुपए की मौद्रिक सहायता भी आत्मनिर्भर भारत अभियान में शामिल है। गत 22 मार्च से दिए गए कर छूट से भी 7800 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 15 हज़ार करोड़ रुपए की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान की पहली किश्त 594550 करोड़ रुपए, दूसरी किश्त 3.10 लाख करोड़ रुपये, तीसरी किश्त 1.50 लाख करोड़ रुपए और चौथी एवं पांचवीं किश्त मिलाकर 48100 करोड़ रुपए की राशि शामिल है। इस तरह कुल मिलाकर 1102650 करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज 12 मई के प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद घोषित किए गए हैं।