तेल टैंकर के नीचे आने से मां-बेटी व बच्च्े की मौत

मलसियां, 19 मई (सुखदीप सिंह/दलजीत सचदेवा): मलसियां में आज सायं एक तेज़ रफ्तार तेल टैंकर के नीचे आने के कारण स्कूटरी सवार मां-बेटी व एक बच्चे की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बिन्द्र पत्नी बूटा सिंह वासी गांव मीरपुर थाना सदर नकोदर आज सायं अपनी बेटी अंजली को साथ लेकर जूपीटर स्कूटरी नंबर पी.बी. 08-डी.आर. 69 पर सवार होकर मलसियां के निकटवर्ती गांव कोटली गाजरां में रिश्तेदारी में आई थीं तथा वापसी के समय बिन्द्र वहां से अपने सवा दो वर्ष के दोहते गुरनूर पुत्र सुखविन्द्र उर्फ सोढी वासी गांव कोटली गाजरां (शाहकोट) को साथ लेकर मलसियां में से होकर अपने गांव जा रही थीं। सायं लगभग 4 बजे जब यह मलसियां में सम्पर्क सड़क से राष्ट्रीय मार्ग पर चढ़ीं तो पुलिस चौकी के सामने अचानक ही शाहकोट से नकोदर की ओर जा रहे भारत पैट्रोलियम कम्पनी के तेल टैंकर नंबर पी.बी. 09 के. 9086 की चपेट में यह सभी आ गए। टैंकर को बिक्रम सिंह पुत्र सुखवंत सिंह वासी गांव बिशनीवाल थाना अलीवाल (गुरदासपुर) चला रहा था। टैंकर चालक द्वारा उनको बचाने की काफी कोशिश की, परन्तु तेज़ रफ्तार होने के कारण सभी टैंकर के नीचे आ गए तथा टैंकर स्कूटरी सहित तीनों को कुचलता हुआ दूर तक घसीट कर ले गया। स्कूटरी टैंकर के नीचे फंस कर पूरी तरह चकनाचूर हो गई। हादसे का पता चलने पर मलसियां पुलिस चौकी के प्रभारी सब-इंस्पैक्टर संजीवन सिंह, ए.एस.आई. जगतार सिंह, ए.एस.आई. पूरन सिंह, हाईवे पैट्रोलिंग के ए.एस.आई. हरजीत सिंह मौके पर पहुंचे, जिनके द्वारा टैंकर चालक को काबू कर लिया। इस हादसे में अंजली व छोटे बच्चे गुरनूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हल्की-हल्की सांस लेकर सहक रही बिन्द्र को हाईवे पैट्रोलिंग के ए.एस.आई. हरजीत सिंह द्वारा शाहकोट के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसको भी मृतक करार दे दिया। मलसियां पुलिस चौकी के प्रभारी एस.आई. संजीवन सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा तेल टैंकर, स्कूटरी व मृतकों के शव कब्ज़े में लेकर शव सिविल अस्पताल नकोदर भेज दिए हैं, जिनका पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत वारिसों के हवाले कर दिए जाएंगे तथा पारिवारिक सदस्यों के बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी।