केवल लाहौर में ही हो सकते 6.7 लाख कोरोना पीड़ित : मुहम्मद उस्मान

अमृतसर, 2 जून (सुरिन्द्र कोछड़): पश्चिमी पंजाब के प्राथमिक व सैकेंडरी स्वास्थ्य देखभाल विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सरदार उस्मान बुज़दार को भेजी गई एक रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है कि लाहौर शहर के किसी भी कस्बे का कोई रिहायशी क्षेत्र या अन्य जगह कोरोना मुक्त नहीं है। इस रिपोर्ट में विभाग द्वारा लाहौर में लगभग 6 लाख 70 हज़ार 800 लोगों के इस घातक वायरस से पीड़ित होने की सम्भावना जताते मुख्यमंत्री को तुरंत कम से कम चार सप्ताह के लिए मुकम्मल तालाबंदी लागू करने की सलाह दी गई है। यह रिपोर्ट उक्त विभाग के सचिव मुहम्मद उस्मान द्वारा जारी की गई है। सचिव ने काम के स्थानों व रिहायशी क्षेत्रों सहित विभिन्न हाटस्पोटों के आंकड़ों का विश्लेषण करते रिपोर्ट में स्पष्ट तौर पर लिखा है कि लाहौर की आबादी एक करोड़ 11 लाख 80 हज़ार से अधिक है तथा अनुमान लगाया जा सकता है कि उक्त में आधी से अधिक आबादी कोरोना प्रभावित है। उक्त रिपोर्ट में लाहौर में किए गए कोरोना टैस्ट के परिणामों का विवरण भी दिया गया है।