वर्चुअल रैली का बिहार चुनाव से कोई लेना-देना नहीं - अमित शाह 

नई दिल्ली, 07 जून - कोरोना लॉकडाउन के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) बिहार में वर्चुअल रैली कर रही है। केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह अपनी पार्टी के लिए बिहार में पहली वर्चुअल रैली 'बिहार जनसंवाद' को संबोधित कर रहे हैं। अमित शाह ने साफ किया कि इस वर्चुअल रैली का बिहार के चुनाव प्रचार से कोई लेना-देना चाहिए। इसका उद्देश्य कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में लोगों के साथ जुड़ना है।