कोरोना पॉजिटिव का निर्धारित समय पूरा करने पर 7 लोगों को भेजा घर

पठानकोट, 07 जून - (संधू) - पंजाब सरकार की तरफ से चलाए जा रहे 'मिशन फतेह' के अधीन हमारा एक ही उद्देश्य है कि कोरोना वायरस बीमारी पर फतेह की जाये , जिसके चलते आज जिला पठानकोट आइसोलेशन अस्पताल, जो चिंतपूर्णी मेडिकल कॉलेज में बनाया गया है से 7 लोग जिनको पंजाब सरकार की डिस्चार्ज पॉलिसी के अधीन आज निर्धारित समय पूरा करने के बाद अपने घरों के लिए रवाना किया। इसकी जानकारी डॉक्टर विनोद सरीन सिविल सर्जन पठानकोट ने की। उन्होंने बताया कि आज 7 लोगों के घर जाने से जिला पठानकोट में अबतक 50 लोग करोना वायरस से रिकवर हो चुके हैं। डॉ. विनोद सरीन सिविल सर्जन पठानकोट ने बताया कि आज जिन लोगों को घरों को भेजा गया है उनमें से 4 लोग सलारिया नगर, 2 लोग अन्दरून बाजार और एक व्यक्ति ओबरॉय मोहल्ले के रहने वाले है।