मुस्लिम शख्स ने मंदिर में लगाई संपर्क रहित घंटी

भोपाल, 13 जून - मध्यप्रदेश के मंदसौर में नाहरू खान नाम के एक शख्स ने पशुपतिनाथ मंदिर में संपर्क रहित घंटी लगाई है। नाहरू खान का कहना है कि 'हम अजान सुनते हैं, इसलिए मैंने सोचा कि घंटियों की टकराहट को भी सुना जाना चाहिए। यह एक निकटता सेंसर (शारीरिक संपर्क के बिना आस-पास की वस्तुओं की उपस्थिति का पता लगाने में सक्षम) पर काम करता है, इसलिए किसी के निकट आने पर घंटी बजने लगती है।