लुधियाना में लागू होगा रेडियो फ्रीकवैंसी वाले बिजली मीटर लगाने का पायलट प्रोजैक्ट


जालन्धर, 14 जून (शिव शर्मा): बिजली मीटरों की रीडिंग लेने का झंजट समाप्त करने के लिए पावरकाम शीघ्र ही लुधियाना से पायलट प्रोजैक्ट शुरू करने जा रहा है जिसके तहत 96000 रेडियो फरीकवैंसी वाले स्मार्ट बिजली मीटर लगाए जा रहे हैं। इंडस्ट्री का घर कहे जाने वाले लुधियाना में लागू होने वाले इस प्रोजैक्ट के तहत लगने वाले रेडियो फरीकवैंसी मीटरों की खासियत है कि इन की रीडिंग लेने की कोई ज़रूरत नहीं होगी। पावरकाम के उच्च स्तरीय सूत्रों के अनुसार नई टैक्नोलोजी वाले मीटर लगाने का काम अगर नगर व माडल टाऊन डिवीज़न से शुरू किया जाएगा। यह स्मार्ट मीटर सिंगल फेस हैं। बताया जाता है कि रेडियो फरीकवैंसी के मीटरों की यह खासियत है कि जिन क्षेत्रों में भी इन मीटरों को लगाया जाएगा। इन मीटरों का आपस में सम्पर्क रहेगा व वह एक दूसरे मीटर का डाटा भी आदान-प्रदान करते रहेंगे। मीटरों की सारी हलचल बिजली के बिल तैयार करने वाले यूनिट से आनलाईन जुड़ी होगी, जिससे मीटरों की सारी ताज़ा जानकारी मुख्य कार्यालय पहुंचती रहेगी। यदि इन मीटरों का पायलट प्रोजैक्ट सफल होता है तो इसको पूरे पंजाब में लागू करने की योजना है। वर्ष 2021 के अंत तक इस प्रोजैक्ट को पूरा किया जाना है। इसके अलावा पावरकाम द्वारा 10000 प्री-पेड बिजली मीटर भी खरीदने की तैयारी चल रही है। सूत्रों की मानिए तो इनमें कुछ मीटर सरकारी विभागों के कार्यालयों में भी लगाए जाने की संभावना है। चाहे सरकारी कार्यालयों में प्री-पेड मीटर लगाने का फैसला किया गया है, परन्तु यह योजना ठप्प न हुई तो मोबाइल की तरह प्री-पेड बिजली मीटर भी सरकारी कार्यालयों में लगे नज़र आ सकते हैं। राज्य के सरकारी विभागों द्वारा करोड़ाें रुपए पावरकाम का बकाया खड़ा है व राशियां डूबने की हालत से बचने के लिए यदि आते समय में सभी सरकारी कार्यालयों में प्री-पेड बिजली मीटर नज़र आ जाएं तो कोई हैरानी नहीं होगी।