कुठाला (संगरूर) में दो प्रवासी मजदूर पाए गए कोरोना पॉजिटिव

सन्दौड़, 20 जून - (जसवीर सिंह जस्सी) - तालाबंदी के बाद कोरोना महामारी के चलते पीड़ित मरीज़ों की संख्या हलका मलेरकोटला और आसपास के गांवों में लगातार बढ़ती जा रही है। इसी क्रम के तहत ऐतिहासिक गांव कुठाला में बिहार से धान की फसल लगाने आए दो प्रवासी मजदूर के टेस्ट पॉजिटिव आए हैं। इसकी पुष्टि हेल्थ सुपरवाइजर हरभजन सिंह ने की। उन्होंने बताया कि इनके टेस्ट कुठाला में 16 जून को लिए गए थे जो अब खेतों में धान की फसल लगा रहे थे और इनको आइसोलेशन केंद्र घाबदा में इलाज के लिए भेज दिया गया है।