मंत्री कांगड़ के संपर्क में आए विधायक समेत कई कांग्रेसी हुए एकांतवास

मानसा,16 अगस्त - (बलविन्दर सिंह धालीवाल) - पंजाब के राजस्व मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के उपरांत मानसा जिले के प्रसाशनिक अधिकारियों, कांग्रेसी नेताओं और पत्रकारों में सहम फैल गया है। उनके संपर्क में आए मानसा हलके के विधायक नाजर सिंह मानशाहिया, जिला कांग्रेस की पूर्व प्रधान डॉ. मनोज बाला बांसल, जिला परिषद मैंबर अर्शदीप सिंह माइकल, कांग्रेस नेता गुरप्रीत कौर गागोवाल आदि ने सैंपल देने के उपरांत खुदको एकांतवास कर लिया है जबकि तीन पत्रकारों ने भी अपने सैंपल दिए हैं। एसएमओ मानसा डॉ. हरचन्द सिंह ने बताया कि मंत्री के संपर्क में आए 20 व्यक्तियों के आज सैंपल लिए गए हैं और इस संबंधी डिप्टी कमिश्नर को पत्र लिखा गया है कि अधिकारियों /कर्मचारियों और विद्यार्थियों की कोरोना जांच की जाये। उन्होंने बताया कि मंत्री के संपर्क में आने वालों की सूची तैयार की जा रही है।