कंगना के दफ्तर में तोड़फोड़ पर सुनवाई टली, कोर्ट ने कहा- 22 स‍ितंबर तक न तोड़ेंगे न जोड़ेंगे

नई दिल्ली, 10 सितंबर  कंगना की बीएमसी के खिलाफ याचिका पर सुनवाई होनी थी, जिसे 22 सितंबर तक टाल दिया गया है।कंगना ने बीएमसी की तोड़फोड़ के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में अपील की थी। गुरुवार दोपहर 3 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई होनी थी। कोर्ट ने सुनवाई टाल दी है। कोर्ट ने कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी से याचिका में कई सुधार करने की बता कही। कोर्ट ने कहा, आपने जल्दबाजी में पिटिशन फाइल की है। थोड़ा समय ले लीजिए। फिर से अच्छी तरह से फाइल कीजिए। इस पर 22 तारीख के बाद सुनवाई होगी। कोर्ट ने ये भी कहा कि 22 सितंबर तक न ऑफिस में कुछ तोड़ा जाएगा और न ही जोड़ा जाएगा। दफ्तर की बिजली और पानी की पाइपलाइन कटी है। इसको भी बहाल करने पर रोक लगा दी गई है।