भारत ने शौर्य मिसाइल के नए संस्करण का किया सफल परीक्षण

बालासोर, 03 अक्टूबर - भारत ने आज सफलतापूर्वक सतह से सहत पर मार करने वाली परमाणु क्षमता से लैस बैलिस्टिक मिसाइल के नए संस्करण शौर्य का सफल परीक्षण किया है। इस मिसाइल से 800 किलोमीटर तक दूर स्थित लक्ष्य पर भी निशाना लगाया जा सकता है। शौर्य मिसाइल के आने से मौजूदा मिसाइल सिस्टम को मजबूती मिलेगी और यह मिसाइल संचालित करने में हल्की और आसान होगी।