दलित जत्थेबंदियों द्वारा दिए पंजाब बंद के ऐलान पर तपा शहर रहा खुला 

तपा मंडी, 10 अक्तूबर - (विजय शर्मा) - दलित जत्थेबंदियों द्वारा उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित लड़की के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के दोषियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर और पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप घोटाले के विरोध में दिए गए पंजाब बंद के ऐलान पर जिला बरनाला के तपा शहर के बाजार आम दिनों की तरह खुले रहे और बंद का असर देखने को नहीं मिला और न ही किसी जत्थेबंदी द्वारा बाजारों को बंद करने के लिए कहा गया है। बता दें कि दलित समुदाय द्वारा हाथरस की दलित लड़की के परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए कैंडल मार्च कुछ दिन पहले निकाला गया था।