ऑक्‍सफर्ड-एस्‍ट्राजेनेका की कोरोना वैक्‍सीन ने भी दिखाया कमाल, अब बस अप्रूवल का इंतजार

नई दिल्ली, 23 नवंबर:  कोरोना वायरस वैक्‍सीन का इंतजार कर रहे भारतीयों के लिए एक खुशखबरी है। ऑक्‍सफर्ड-एस्‍ट्राजेनेका की वैक्‍सीन (Oxford AstraZeneca Covid vaccine) फेज 3 ट्रायल में 90 फीसदी से ज्‍यादा असरदार रही। इस वैक्‍सीन का भारत में आखिरी दौर का ट्रायल चल रहा है। सोमवार को जारी अंतरिम एनालिसिस के मुताबिक, दो तरह की डोज के आंकड़े एक साथ रखने पर वैक्‍सीन की प्रभावोत्‍पादकता 70.4% रही। रिसर्चर्स के मुताबिक, अलग-अलग करने पर वैक्‍सीन 90% तक असरदार मिली। वैक्‍सीन ज्‍यादा असरदार तब रही जब पहली डोज हल्‍की और दूसरी सामान्‍य रखी गई। यानी शुरुआती संकेत यह बताते हैं कि वैक्‍सीन वायरस ट्रांसमिशन को कम कर सकती है। वैक्‍सीन सेफ भी पाई गई है और किसी वालंटियर को अस्‍पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी। भारत के लिहाज से यह बेहद अच्‍छी खबर है क्‍योंकि सरकार इसी टीके को सबसे पहले हासिल करने की ओर बढ़ रही है।