नेपाल में प्रधानमंत्री ओली द्वारा राष्ट्रपति से संसद भंग करने की सिफारिश

काठमांडू, 20 दिसंबर - नेपाल में जारी सियासी संकट गहरा गया है। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने राष्ट्रपति कार्यालय पहुंचकर सदन को भंग करने की सिफारिश कर दी है। खबरों के मुताबिक, एक ऐसा सुझाव है, जो संविधान के अनुरूप नहीं है। रविवार सुबह मंत्रिमंडल की एक आपात बैठक में संघीय संसद को भंग करने के लिए राष्ट्रपति को सुझाव देने की सिफारिश का फैसला लिया गया।