‘क्वाड’ : इस साल प्रत्यक्ष तौर पर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे नेता

वाशिंगटन, 13 मार्च - डिजिटल तरीके से ‘क्वाड’ के पहले सम्मेलन के बाद व्हाइट हाउस ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका के नेता इस साल के आखिर में निजी तौर पर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि नेताओं में सहमति बनी कि इस साल के अंत से पहले वे प्रत्यक्ष तौर पर बैठक करेंगे। वहीं, राष्ट्रपति जो बाइडन ने क्वाड ने क्वाड नेताओं की तस्वीर ट्वीट कर इसके महत्व की ओर इशारा करते हुए लिखा- अमेरिका, जापान, भारत और ऑस्ट्रेलिया मुक्त और सुरक्षित हिंद-प्रशांत  के सामने आ रही चुनौतियों से निपटने के लिए प्रतिबद्ध हैं।