सेना भर्ती घोटाला: सीबीआई द्वारा छह लेफ्टिनेंट कर्नल और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज 

नई दिल्ली,15 मार्च - सेना भर्ती घोटाला मामले में केंद्रीय जांच ब्‍यूरो ने छह लेफ्टिनेंट कर्नल के अलावा कई अन्य अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले में सीबीआई ने तीन से ज्यादा राज्यों में छापेमारी की। सेना मुख्यालय की शिकायत के आधार पर सीबीआई ने भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम तथा अपराधिक षड्यंत्र के तहत यह मामला दर्ज किया था। सेना मुख्यालय की तरफ से सीबीआई को जो शिकायत की गई थी, उसमें लेफ्टिनेंट कर्नल मेजर जैसे रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं।