अमृतसर रेलवे स्टेशन के लिए मिली 230 करोड़ रुपए की मंजूरी 

अमृतसर,16 मार्च - (रेशम सिंह) - अमृतसर से कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला के प्रयासों के चलते आज लोकसभा में रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने श्री अमृतसर साहिब के रेलवे स्टेशन को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाने की मांग को स्वीकार करते 230 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया। उल्लेखनीय है कि 2018 से लोकसभा में रेलवे बजट के दौरान औजला ने अमृतसर के अलग-अलग रेलवे ओवर ब्रिज, अंडरपाथ, नयी रेल लाइनों और अमृतसर शहर के रेलवे स्टेशन को मानक स्तर की सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ-साथ इसको अंतर्राष्ट्रीय स्तर का दर्जा देने की मांग की थी जिसके मद्देनज़र आज पीयूष गोयल ने लोकसभा में जानकारी देते कहा 230 करोड़ की लागत के साथ श्री अमृतसर साहिब के रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज़ पर बनाया जायेगा, जिसमें होटल, पार्किंग, शॉपिंग मॉल के इलावा यात्रियों को अन्य भी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।