कोविड-19 के बढ़ रहे मामलों संबंधी पंजाब में फिर लागू हुई कड़ी हिदायतें 

चंडीगढ़, 19 मार्च - (विक्रमजीत सिंह मान) - मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा कोरोना के बढ़ रहे मामलों के मद्देनज़र आज उच्च आधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा की गई बैठक के दौरान फैसला लिया गया है कि 31 मार्च तक पंजाब के सभी स्कूल कालेज बंद रहेंगे। सिनेमा हाल में दर्शकों की बैठने सामर्थ्य 50 प्रतिशत तक सिमित की गई है। मॉल में 100 व्यक्ति की सामर्थ्य रखी गई है। 11 जिलों में रात 9 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कर्फ़्यू होगा। सामाजिक जलसा करने पर पाबंदी लगाई गई है। अंतिम संस्कार करने के दौरान 20 व्यक्ति ही इकठ्ठा होंगे। विवाह समागम में भी 20 से ज्यादा व्यक्ति हिस्सा नहीं ले सकते।