लोकसभा में बीमा संशोधन बिल, 2021 हुआ पास

नई दिल्ली 22 मार्च लोकसभा में बीमा संशोधन बिल, 2021 पास हुआ। कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी सदस्यों ने बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की सीमा 49 से बढ़ाकर 74 फीसदी किए जाने के प्रावधान वाले विधेयक का सोमवार को लोकसभा में विरोध किया। विपक्षी सांसदों ने कहा कि सरकार को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए और सभी पक्षकारों के साथ व्यापक विचार विमर्श करने के बाद समग्र विधेयक लाना चाहिए। वहीं, भाजपा ने बीमा संशोधन विधेयक को देशहित में लाया गया सुधारवादी कदम करार देते हुए कहा कि इससे देश में गरीबों सहित अधिक से अधिक लोगों को बीमा कवर के दायरे में लाने में मदद मिलेगी। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में ‘बीमा (संशोधन) विधेयक, 2021’ पर चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा, ‘‘2008 में जब फीडीआई को बढ़ाने का विधेयक लाया गया था तो उस वक्त स्थायी समिति की ने अनुशंसा की थी कि एफडीआई की सीमा को नहीं बढ़ाया जाए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘2014 में भाजपा सरकार बनने के बाद बीमा क्षेत्र में एफडीआई की सीमा को 26 फीसदी से बढ़ाकर 49 फीसदी कर दिया गया। इसका जवाब दिया जाना चाहिए कि विपक्ष में रहने के दौरान भाजपा ने 10 वर्षों तक इसका विरोध क्यों किया?’’