सहकारिता मंत्री सुखजिन्दर रंधावा द्वारा डीएपी खाद का भाव बढ़ाने की निंदा 

पठानकोट,10 अप्रैल - (संधू) - सहकारिता मंत्री और सीनियर कांग्रेसी नेता स. सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने आज एनडीए सरकार द्वारा डीएपी खाद 2400 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 3800 रुपए प्रति क्विंटल करने की कड़ी आलोचना की। उन्होंने इसको केंद्र सरकार का एक किसान विरोधी कारनामा बताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि डीएपी की 50 किलो की बोरी जिसका भाव पहला 1200 रुपए था और अब 1900 रुपए कर दी गया है। इस तरह प्रति क्विंटल 1400 रुपए वृद्धि की गई है। रंधावा ने 1400 रुपए प्रति क्विंटल को पूरी तरह बेतुका और तानाशाही फैसला बताते कहा यह वृद्धि किसानों के लिए बहुत खतरनाक है। उन्होंने कहा कि आर्थिक मंदी के कारण कृषि क्षेत्र पहले ही भरभूर चुनौतियों  का सामना कर रहा है।