चिली में आए कोरोना के 7,000 नए मामले 


सैंटियागो, 1 मई  चिली में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,000 से ज्यादा मामले ेसामने आए हैं। साप्ताहिक गिरावट के बावजूद भी कोरोना के 7,199 मामले आए हैं और अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,198,245 हो गई है। इसी के साथ 106 लोगों की कोरोना से मौत हो गई और कोरोना से अबतक कुल 26353 मौतें हो चुकी हैं। इसकी जानकारी शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी।