स्कॉलरशिप के मुद्दे पर JAC की तरफ से आज सरकार के साथ बैठक की


*तीन बातों पर फैसला हुआ
चंडीगढ़ 11 जून स्कॉलरशिप के मुद्दे पर JAC की तरफ से आज सरकार के साथ बैठक की गई जौसे की कल कुछ कॉलेजों की तरफ से सरकार के साथ सहमति जताते हुए रोल नम्बर न देने का फैसला वापिस लिया तो वहीं आज JAC की तरफ से भी बैठक के बाद जानकारी सांझी करते हुए अध्यक्ष जगजीत सिंह धुरी ने बताया कि  स्कॉलरशिप के मुद्दे पर मंत्रियों के समूह के साथ बैठक हुई जिसमें 2017 -2020 तक का 1549 करोड़ व हस्से पहके का 65 करोड़ बकाया राशि है जिसको लेकर मुद्दा उठता रहा है व अब भी वही समस्या है जिसमेवैसे न मिलनेके चलते बाद फैसला लेना पड़ा।तीन बातों पर फैसला हुआ हैजिसमें 3 वर्ष के पैसे पर सरकार ने माना कि अपने धैर्य रखा व जो 60-40 रेशो के साथ अपना 40 % हिस्सा देने का एलान किया है।व केंद्र की राशि के किए संघर्ष की जाएगी।
फीस को लेकर मुद्दा बना हुआ है जिसमे सरकार फीस तय करती है कॉलेज संस्थानों की जिसके हिसाब से स्कॉलरशिप मिलती है वहीं अब फीस को लेकर सरकार ने अपनी कमेटी बनाकर फीस रवियु करेगी।कोर्सो की फीस को लेकर हायर एजुकेशन की तरफ से नोटिफिकेशन की गई जक बाद में रद्द हुई थी जिसमे अब सरकार से दुबारा उसे बहाल करने की मांग की थी जिसमे हमे भरोसा दिया हैकि इसे बहाल किया जाएगा।