जालंधर में कोरोना की नई हिदायतें जारी 

जालंधर, 16 अगस्त - जालंधर में कोरोना की नयी हिदायतें जारी की गई हैं | नई हिदायतों के अनुसार अब वह ही यात्री जिले में दाखिल हो सकते हैं जो कोरोना की दोनों खुराकें ले चुके हैं और जो कोरोना से ठीक हो चूके हैं | इसके साथ ही कोरोना नेगटिव रिपोर्ट भी तीन दिन पहले की लाजिमी की गई है | इनमें से यदि कोई भी हिदायत की पालना नहीं की गई है तो व्यक्ति के लिए आरएटी टेस्ट लाजिमी होगा | हवाई यात्रियों पर भी यह हिदायत लागू होगी | अंदरूनी जलसे पर 150 लोगों की इजाज़त दी गई है जबकि बाहर के जलसे पर 300 लोगों की इजाज़त है |सभी बार, सिनेमा हाल, रैस्टोरैंट, सपा, स्विमिंग पुल, कोचिंग सेंटर, खेल कॉम्प्लेक्स, जिम, मॉल, अजायब घर, चिड़ियाघर आदि को 50 %पर काम करने की आज्ञा दी गई है | स्टाफ ने दोनों कोरोना खुराकें लगाईं हों | कॉलेज, कोचिंग सेंटर और उच्च शिक्षा की अन्य सभी संस्थाएं जारी रहेंगी | स्कूलों में भी पंजाब सरकार की हिदायतों की पालना होगी | ऑनलाइन पढ़ाई बच्चों के लिए जारी रहेगी |