अंतरिक्ष यात्रा: लॉन्च से पहले कैप्सूल में टॉयलेट की समस्या से जूझ रहा स्पेसएक्स


नई दिल्ली, 27 अक्टूबर - केनेडी स्पेस सेंटर से चार अंतरिक्ष यात्रियों  को लेकर रविवार को होने वाले लॉन्च से पहले स्पेसएक्स अपने कैप्सूल में टॉयलेट की समस्या से जूझ रहा है। नासा के लिए काम कर चुके स्पेसएक्स के उपाध्यक्ष विलियम गेर्स्टनमेयर ने बताया कि पिछले महीने स्पेसएक्स की पहली निजी उड़ान के दौरान टॉयलेट के एक ट्यूब से कैप्सूल में पेशाब फैल गया था। फिलहाल, नासा और कंपनी दोनों यह तय करने में लगे हैं कि रविवार को जाने वाले कैप्सूल में इस तरह की कोई दिक्कत नहीं हो। स्पेसएक्स ने यूरिन-फ्लशिंग ट्यूब को वेल्डे कर दिया है। कैप्सूल के अमेरिकी और जर्मनी के क्रू ने इसका नाम एंड्यूरेंस रखा है।