म्यांमार: सेना के खिलाफ असंतोष भड़काने के आरोप में आंग सान सू की को चार साल की जेल


नई दिल्ली 6 दिसम्बर  म्यांमार की एक अदालत ने सोमवार को आंग सान सू की को सेना के खिलाफ असंतोष भड़काने और कोविड नियमों का उल्लंघन करने के लिए चार साल की जेल की सजा सुनाई है। जुंटा के प्रवक्ता जॉ मिन टुन ने कहा- सू की को टधारा 505 (बी) के तहत दो साल की कैद और प्राकृतिक आपदा कानून के तहत दो साल की कैद की सजा सुनाई गई है।’

# म्यांमार: सेना के खिलाफ असंतोष