बीजिंग विंटर पैरालिंपिक में रूस और बेलारूस के हिस्सा लेने पर प्रतिबंध लगा


नई दिल्ली,3 मार्च रूस और बेलारूस के एथलीट को 2022 बीजिंग विंटर पैरालिंपिक से प्रतिबंधित कर दिया गया है। इंटरनेशनल पैरालिंपिक समिति (आईपीसी) ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। यूक्रेन के खिलाफ लड़ाई में इन दोनों देशों की भूमिका की वजह से इन्हें बैन किया गया है। बुधवार को आईपीसी ने घोषणा की थी कि रूसी और बेलारूसी एथलीटों को प्रतिस्पर्धा की अनुमति होगी, लेकिन देश के झंडे और अन्य राष्ट्रीय प्रतीक हटा दिए जाएंगे। अब उन्हें पूरी तरह से बैन कर दिया गया है। बीजिंग विंटर पैरालिंपिक की शुरुआत 4 मार्च से होनी है। यह इवेंट 13 मार्च तक चलेंगे।