नागपुर में एक पेट्रोल पंप ने किया 50 रुपए से नीचे पेट्रोल बेचने से इनकार

नागपुर, 06 अप्रैल - महाराष्ट्र के नागपुर में एक पेट्रोल पंप ने 50 रुपए से नीचे पेट्रोल बेचने से इनकार कर दिया है। एक ग्राहक ने बताया, "पेट्रोल अगर 50 रुपए से नीचे नहीं मिलेगा तो हमारा काम कैसे चलेगा। वैसे ही हर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं।" पेट्रोल पंप के मालिक रविशंकर पारधी का कहना है कि, "लोग 20-30 रुपए का पेट्रोल मांगते हैं और जो मशीनें हैं वो काफी तेज चलती हैं। जब कर्मचारी नोजल उठाएगा तो उठाते ही 20-30 रुपए का पेट्रोल पूरा हो जाता है जिसके कारण लोग झगड़ा करते हैं, तो हमने बिजली की बचत और झगड़े कम करने के लिए ये फैसला लिया है।"