'नाचेंगे सारी रात' और 'गल्लां गोरियां' फेम सिंगर Tarsame Singh Saini aka Taz का 54 की उम्र में निधन


लंदन, 30 अप्रैल - तरसेम सिंह सैनी जो 90 के दशक के मशहूर सिंगर थे, उनका 54 की उम्र में लंदन में निधन हो गया। इन्हें लोग स्टीरियो नेशन और ताज के नाम से जानते थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंगर के लिवर ने काम करना बंद कर दिया था, जिस वजह से वह कोमा में चले गए थे। लेकिन वहां वह इस जंग से ज्यादा दिन लड़ नहीं सके और सभी को अलविदा कह दिया। ताज को 1989 में आए एलबम ‘Hit The Deck’से बहुत नेम-फेम मिला था। उन्होंने 'प्यार हो गया', 'नाचेंगे सारी रात' और 'गल्लां गोरियां' जैसे हिट गाने दिए। वह हर्निया से जूझ रहे थे। लेकिन कोविड-19 की वजह से उनकी सर्जरी पोस्टपोन हो गई जिस वजह से उनकी हालत और खराब हो गई।