नेपाल क्रैश: सारे 22 शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिवारजन को सौंप दिया जाएगा - टेक नाथ सितौला

काठमाण्डु, 31 मई - नेपाल के काठमाण्डु के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के प्रवक्ता टेक नाथ सितौला ने कहा कि, "सारे 22 शवों को निकाला जा चुका है और उनको नेपाल आर्मी के MI-7 हेलीकॉप्टर द्वारा काठमाण्डु ले जा रही है जहां पोस्टमार्टम होने के बाद शवों को उनके परिवारजन को सौंप दिया जाएगा। क्योंकि सारे शवों को निकाल लिया गया है, राहत और बचाव कार्य की टीम बैठक में इस ऑपरेशन को औपचारिक रूप से बंद करने की घोषणा करेगी। मेरे अनुमान के मुताबिक आज शाम तक परिवारजनों को शवों को सौंप दिया जाएगा।"