दक्षिण अफ्रीका अक्तूबर में 12 चीते भेजेगा भारत


दक्षिण अफ्रीका, 09 सितंबर - दक्षिण अफ्रीका ने अक्तूबर में 12 चीते भारत भेजने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इन्हें भारत पहुंचाने की यात्रा के लिए तीन से पांच दिन तक बेहोश रखा जाएगा, इस वजह से प्रक्रिया को चीतों के लिए बेहद जटिल और संवेदनशील मानते हुए पूरी सावधानी रखी जा रही है। इससे पहले सितंबर में ही 8 चीते नामीबिया से भी भारत लाए जा रहे हैं।