55 और अफगान सिख काबुल से भारत लौटे


नई दिल्ली, 25 सितंबर - अफगानिस्तान में तालिबानी शासन आने के बाद और सिखों पर हो चुके हमलों को देखते हुए वहां से सिख समुदाय के लोगों को निकाला जा रहा है। इसी कड़ी में आज 55 और सिख समुदाय के लोग काबुल से विशेष विमान से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे। अफगानिस्तान के काबुल में हुए गुरुद्वारे पर हमले और सिखों को निशाना बनाए जाने के बाद, वहां मौजूद अफगान सिखों का भारत आना लगातार जारी है। इसी को लेकर 55 सिखों का एक ग्रुप आज काबुल से दिल्ली पहुंचा है। इसमें 38 बड़े और 17 बच्चे शामिल हैं। काबुल से स्पेशल फ्लाइट का इंतजाम शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति द्वारा किया गया था।