भोपाल-जबलपुर में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल


नई दिल्ली, 2 अक्टूबर एमपी में आज अलग-अलग शहरों में पेट्रोल के भाव पर नजर डालें तो भोपाल में कीमतें चढ़ी हैं। राजधानी में शनिवार को पेट्रोल के कीमत 108.29 रुपये प्रति लीटर था, आज भाव 108.65 रुपये पहुंच गया है। पेट्रोल करीब 36 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। अनूपपुर में भी रेट बढ़े हैं, यहां शनिवार को रेट 110.92 रुपये था, आज रेट 111.10 रुपये पहुंच गया है। बैतूल, छतरपुर, दामोह, दतिया, धार, गुना, जबलपुर आदि शहरों में पेट्रोल महंगा हुआ है। बैतूल में आज रेट 109.66 रुपये है, छतरपुर में 109.98, दामोह में 109.62, दतिया में 109.36, धार में 109.61 रुपये, गुना में रेट 109.59 रुपये प्रति लीटर है। जबलपुर में भी एक दिन पहले 108.46 रुपये प्रति लीटर था, आज भाव 108.68 रुपये है। डीजल के रेट की बात करें तो यहां भी राजधानी भोपाल, जबलपुर समेत 10 से ज्यादा शहरों में भाव बढ़े हैं। भोपाल में शनिवार को रेट 93.58 रुपये प्रति लीटर था, आज यहां भाव 93.90 रुपये पहुंच गया है। जबलपुर में एक दिन पहले रेट 93.76 रुपये था, आज यहां भाव 93.96 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। कटनी, मंदसौर, नीमच, राजगढ़ में भी डीजल के रेट बढ़े हैं।