अब शराब पीकर गाड़ी नहीं चला सकेंगे, जारी हुए ये फरमान


चंडीगढ़, 7 दिसंबर - पंजाब सरकार शराब पीने वालों पर नकेल कस रही है। राज्य में सड़क हादसों को रोकने के लिए पंजाब सरकार ने अहम कदम उठाया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गृह विभाग को पंजाब के सभी मैरिज पैलेसों के बाहर पुलिस चौकियां स्थापित करने का आदेश दिया है। सरकार ने मैरिज पैलेस के बाहर बैरियर लगाकर एल्को सेंसर से जांच करने का आदेश जारी किया है। अगर ड्राइवर ने शराब पी है तो उसका तुरंत चालान किया जाएगा। बता दें कि अब पंजाब में शादियों के सीजन में होने वाले सड़क हादसों को रोकने के लिए सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है। सरकार ने आदेश जारी किया है कि मौके पर ही एल्को सेंसर से जांच कर भारी जुर्माना लगाया जाए।