नई भर्ती प्रक्रिया में ऑनलाइन परीक्षा होगी - लेफ्टिनेंट जनरल एन एस सरना

नई दिल्ली, 23 फरवरी -  भारतीय सेना में भर्ती के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल एन एस सरना ने बताया कि नई भर्ती प्रक्रिया में ऑनलाइन परीक्षा होगी और इसे पास करने वाले छात्रों को रैली (दौड़) के लिए बुलाया जाएगा और जो रैली में पास होंगे उन्हें मेडिकल के लिए बुलाया जाएगा। सेना में अभी जो भी भर्ती होगी इसी प्रकिया के तहत होगी चाहे वह अग्नीवीर हो, महिला सेना भर्ती हो या अन्य भर्ती हो। सिलेबस में कोई बदलाव नहीं किया गया है। रजिस्ट्रेशन 16 फरवरी से 15 मार्च तक होगा, परीक्षा अप्रैल के अंत में आयोजित होगी। 176 स्थानों पर परीक्षा होगी, कैंडिडेट के पास विकल्प होगा कि वे कोई 5 स्थान को चुन सकता है उसमें से कोई एक स्थान उनका परीक्षा केंद्र होगा।