भाजपा धर्म, पंत, जात-पात के आधार पर भेदभाव नहीं करती - पीएम मोदी 

मेघालय, 24 फरवरी - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा धर्म, पंत, जात-पात के आधार पर भेदभाव नहीं करती। भाजपा की योजनाओं का लाभ सबको मिलता है। भाजपा 100% फ़ायदे के लिए जनता जनार्दन की भलाई के लिए काम करती है। 'सबका साथ, सबका विकास' यही हमारा सेक्युलरिज्म है। पिछले नौ वर्षों में मेघालय में नेशनल हाईवे के नाम पर 5000 करोड़ खर्च किए हैं। मेघालय के 11 ज़िले नेशनल हाइवे से जुड़ चुके हैं। केंद्र सरकार मेघालय को आस-पास के देशों से भी जोड़ना चाहती है। कोशिश है कि याहां के किसान, फल-सब्जी उगाने वालों को अधिक बाज़ार मिले। अब मेघालय में G20 की बैठक भी होने वाली है जिससे मेघालय की पहचान सशक्त होने वाली है। कांग्रेस की सरकारों ने इस क्षेत्र को देश का आखिरी हिस्सा मान लिया था लेकिन भाजपा इसको देश के विकास का ग्रोथ इंजन मानती है।