पूर्व क्रिकेटर सलीम दुरानी का लंबी बीमारी के बाद निधन


नई दिल्ली, 2 अप्रैल - पूर्व क्रिकेटर सलीम दुरानी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया ।दुर्रानी पहले ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्हें अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया था. 1960 में दुर्रानी को अर्जुन अवार्ड का खिताब दिया गया था. दुर्रानी ने भारत की ओर से कुल 29 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान 1202 रन बनाए जिसमें 1 शतक और 7 अर्धशतक शामिल रहा, इसके अलावा 75 विकेट लेने में सफल रहे थे।