कांगो में विद्रोहियों के हमले में 22 लोगों की मौत


नई दिल्ली, 9 अप्रैल -  पूर्वी कांगो में चरमपंथी विद्रोहियों के हमले में कम से कम 22 आम नागरिकों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। समूह का इस सप्ताह में यह दूसरा बड़ा घातक हमला है। ओइचा के मेयर निकोलस कम्बाले ने बताया कि आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से संबंध रखने वाले ‘एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्सेस’ (एडीएफ) के लोगों ने शुक्रवार देर शाम उत्तरी किवु प्रांत के बेनी क्षेत्र में लोगों पर हमला किया। उन्होंने शनिवार को कहा, ‘‘दुश्मन ने बेरहमी से उनकी हत्या कर दी।’’ कम्बाले ने बताया कि इस हमले में कम से कम 22 आम नागरिकों की मौत हो गई।