French Open 2023: जोकोविच ने रचा इतिहास, फ्रेंच ओपन फाइनल में रुड को हराकर जीता खिताब

नई दिल्ली, 11 जून - French Open 2023: फ्रेंच ओपन के फाइनल में जोकोविच ने (Novak Djokovic French Open 2023) नॉर्वे के कैस्पर रूड को हराकर फ्रेंच ओपन का खिताब जीत लिया.  36 साल के जोकोविच सर्वाधिक एकल ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में जोकोविच ने स्पेनिश खिलाड़ी राफेल नडाल (22 ग्रैंडस्लैम) को पीछे छोड़ दिया है. फाइनल मैच में जोकोविच ने कैस्पर रुड (Casper Ruud) को 7-6, 6-3, 7-5 से हराकर तीसरी बार फ्रेंच ओपन खिताब जीत लिया है. अब नोवाक के नाम सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने का रिकॉर्ड है. इससे पहले यह रिकॉर्ड राफेल नडाल के नाम था. नडाल ने 22  ग्रैंड स्लैम जीतने का रिकॉर्ड बनाया था. इसकेबाद तीसरे नंबर पर रोजर फेडरर हैं जिन्होंने 20  ग्रैंड स्लैम जीते हैं.