मुंबई के रेलवे स्टेशनों पर स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए आधुनिक नर्सिंग पॉड्स की गई स्थापित  

महाराष्ट्र, 21 जून - मुंबई के 7 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए आधुनिक नर्सिंग पॉड्स स्थापित की गई। मध्य रेलवे CPRO शिवराज मानसपुरे ने बताया, "वो महिलाएं जो बच्चों को स्तनपान कराती हैं, उनके लिए हमने एक सुरक्षित स्थान बनाया है। 7 स्टेशनों पर हमने 13  नर्सिंग पॉड्स बैठाए हैं। इसके अंदर सभी सुविधाएं हैं। सेंट्रल रेलवे के 5 डिविजन हैं, सभी जगहों पर करीब 15-15  नर्सिंग पॉड्स लगाए गए हैं।"