मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए 60 उम्मीदवार घोषित


 नई दिल्ली, 17 अगस्त - 230 सीटों वाले मध्य प्रदेश विधानसभा के चुनाव के लिए भाजपा ने आज पहले फेज में 39 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया। बता दें भाजपा पिछले करीब दो दशक से मध्य प्रदेश की सत्ता पर काबिज है। हालांकि 2018 में कमलनाथ के लीडरशिप में कांग्रेस ने राज्य में 15 महीने के लिए सरकार बना ली थी। लेकिन आपसी मतभेद के कारण ये सरकार ज्यादा दिन टिक नहीं पाई और राज्य में फिर से भाजपा ने सिंधिया के सहयोग से सरकार बना ली।छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने  21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है  बता दें कि अगले कुछ महीनों में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है।बता दें कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में बुधवार को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की चुनावी रणनीति तैयार हुई। साथ ही उम्मीदवारों के नामों पर भी चर्चा हुई।