पश्चिम बंगाल: अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका,अब तक 5 शव बरामद

दुत्तापुकुर, 27 अगस्त- पश्चिम बंगाल के दुत्तापुकुर में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। विस्फोट के बारे में फायर स्टेशन अधिकारी असीस घोष ने कहा, 5 शव बरामद किए गए हैं। दुत्तापुकुर पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बचाव कार्य जारी है, घायलों को इलाज के लिए बारासात अस्पताल ले जाया जा रहा है। 

#पश्चिम बंगाल: अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका
#अब तक 5 शव बरामद