मंगलयान और चंद्रयान की सफल लॉचिंग और लैंडिंग हो गई लेकिन ‘राहुल यान’ 20 साल से लांच नहीं हो पा रही - राजनाथ सिंह

जैसलमेर, 4 सितंबर - तीसरी 'परिवर्तन संकल्प यात्रा' के उद्घाटन समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं मानता हूं कि 1998 में भारत ने जो छलांग परमाणु परीक्षण करके लगाई थी उसी तरह की लंबी छलांग 23 अगस्त 2023 को मिशन चंद्रयान 3 की सफलता के साथ भारत ने एक बार फिर लगा दी है। कांग्रेस दबी आवाज से इस पर भी सवाल उठाने की कोशिश करती है लेकिन जब वह देश का मुख देखती है तो वह चुप्पी साध लेती है। देश में मंगलयान और चंद्रयान की सफल लॉचिंग और लैंडिंग हो गई लेकिन ‘राहुल यान’ पिछले बीस साल से लांच नहीं हो पा रही है।