EMI बढ़ेगी या कम होगी, रेपो रेट पर आरबीआई का फैसला थोड़ी देर में


 नई दिल्ली, 6 अक्तूबर - आपने जो भी कर्ज लिया है, उस पर लगने वाली ब्याज दरों को लेकर आज फैसला हो सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति का बैठक का आज 6 अक्टूबर को तीसरा दिन है। इस बैठक में लिए गए फैसलों को लेकर आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास अब से कुछ देर बाद जानकारी देंगे। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि आरबीआई रेपो रेट को एक बार फिर स्थिर रख सकता है।