एशियन गेम्स की क्लोजिंग सेरेमनी आज


 नई दिल्ली, 8 अक्तूबर - एशियाई खेलों का आज अंतिम दिन है। हांग्जो में हो रहा 19वां एशियन गेम्स रविवार को एक भव्य समारोह के बाद समाप्त हो जाएगा। एशियाई खेलों का समापन समारोह भारतीय समय के अनुसार, शाम 5.30 बजे शुरू होगा। इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलिकास्ट भारत में भी उपलब्ध होगा। बता दें कि भारत ने पहली बार एशियन गेम्स में कुल 107 मेडल्स अपने नाम किए हैं। इनमें 20 स्वर्ण पदक, 38 रजत पदक और 41 कांस्य पदक शामिल हैं। इससे पहले 2018 में भारत ने अपने नाम 70 पदक किए थे।
एशियन गेम्स 2023 का समापन समारोह लगभग 1.5 घंटे चलने वाला है। इसमें टेक्नोलॉजी के साथ-साथ संस्कृति के माध्याम से चीन के विकास को प्रदर्शित किया जाएगा। क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान हांगझोऊ ओलंपिक स्पोर्ट्स सेंटर स्टेडियम का फर्श हजारों चमकदार बिंदुओं के साथ स्क्रीन में बदल जाएगा और इस पर खेलों के स्पेशल मोमेंट्स को दिखाया जाएगा।